छिंदवाड़ा, 27 जुलाई: मध्यप्रदेश के कई जिलों में जारी भारी बारिश जानलेवा साबित होती जा रही है। छिंदवाड़ा में बुधवार की दोपहर बाद करीब तीन घंटे लगातार हुई मूसलाधार बारिश से नदी नाले-उफना गए। जिसमें एक बस्ती में नाले बहे तीन बच्चों को बचाने की कोशिश में एक व्यक्ति बह गया। वही इस दौरान शहर की कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए। लगातार बारिश की वजह से कई जिलों का सड़क मार्ग से संपर्क भी टूट गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी तेज बारिश की संभावना जताई है।