भारी बारिश से 30 कॉलोनियां जलमग्‍न, स्कूलों की छुट्टी, देखें नाव की तरह बहती कारों का VIDEO

Views 1

जोधपुर, 26 जुलाई। राजस्‍थान में मानसून 2022 खूब मेहरबान हो रहा है। चहुंओर सावन के बदरा जमकर बरस रहे हैं। प्रदेश का दूसरा सबसे शहर जोधपुर तो जलपुर बन गया है। परकोटे के भीतर बसे पुराने शहर जोधपुर की तीस से ज्‍यादा कॉलोनियां जलमग्‍न हो गई हैं। यहां की तंग गलियां पानी पानी हो गई। हर तरफ नदी सी बहती दिखी। इनमें कार व बाइक के पानी में नाव की तरह बहते के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS