मथुरा के विकास खंड बलदेव की ग्राम पंचायत दघेटा का प्राथमिक विद्यालय बारिश के पानी से तालाब में तब्दील हो गया। इससे बच्चों को स्कूल आने-जाने में दिक्कत हुईं। शिक्षक भी परेशान हुए, लेकिन एक शिक्षिका ने स्कूल के गेट से बरामदे तक पहुंचने के लिए छोटे-छोटे बच्चों से गंदे पानी में कुर्सियों का पुल बनवाया। कुर्सियों के ऊपर पैर रखकर शिक्षिका बरामदे तक पहुंचीं। इसका वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, मंगलवार की सुबह बरसात होने पर स्कूल परिसर में पानी भर गया। छात्र-छात्राएं बारिश के पानी से गुजर कर अपनी कक्षाओं तक पहुंचे, लेकिन एक शिक्षिका ने बच्चों से स्कूल की कुर्सियां पानी में रखवाईं, जिन पर पैर रखकर पहुंचीं। इस संबंध में जब प्रधानाध्यापिका सुजाता सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका को स्किन एलर्जी है, जिसकी वजह से उन्होंने बच्चों से कुर्सियां रखवाई थीं।