गोरखपुर सर्किट हाउस के सामने खाली पड़ी करीब सात एकड़ जमीन को पार्क एवं पार्किंग के रुप में विकसित करने के साथ ही गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) वहां सोलर पैनल भी लगाएगा। इससे 20 से 25 फीसदी बिजली का खर्च बचने का अनुमान है। रामगढ़ताल किनारे सर्किट हाउस के सामने खाली पड़ी जमीन का जीडीए सुंदरीकरण कराने जा रहा है। इसके लिए पहले हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) से बजट मिलने की उम्मीद थी लेकिन अब जीडीए खुद इस पर चार करोड़ रुपये खर्च करेगा। यहां एक जलाशय बनाया जाएगा और आकर्षक आर्नामेंटल लाइटों से इसे सजाया जाएगा। बगल में पांच हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर पार्किंग भी बनेगी। इसी के ऊपर सोलर पैनल लगाया जाएगा।