सावन मास में पड़ने वाली शिवरात्रि को सावन शिवरात्रि का नाम दिया गया है। साल में पड़ने वाली कुल 12 शिवरात्रियों में से महाशिवरात्रि और सावन शिवरात्रि शिव भक्तों के लिए उत्तम मानी गई हैं। सावन शिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा-आराधना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। इस वर्ष सावन शिवरात्रि 26 जुलाई को पड़ रही है। कहा जाता है कि सावन शिवरात्रि पर जलाभिषेक अवश्य करना चाहिए। इस दिन आप अपने परिजनों को सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं अवश्य दें। इसके साथ अपने बड़ों से आशीर्वाद लें।
Shivratri falling in the month of Sawan is named as Sawan Shivratri. Out of the total 12 Shivaratris that fall in the year, Mahashivratri and Sawan Shivratri are considered best for Shiva devotees. Worshiping Lord Shiva on Sawan Shivratri gives auspicious results. This year Sawan Shivratri is falling on 26th July. It is said that Jalabhishek must be done on Sawan Shivratri. On this day, you must wish your family members a happy Sawan Shivratri. With this take blessings from your elders.
#SawanShivratri2022 #SawanShivratriWishes