भोपाल नगर निगम से कांग्रेस की मेयर कैंडिडेट रहीं विभा पटेल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं...विभा पटेल ने कहा कि वे जनता से नहीं बल्कि सत्ता से हारी हैं...बीजेपी सरकार ने सत्ता के दुरुपयोग, धनबल और पुलिस-प्रशासन के इस्तेमाल से उनको चुनाव हराया है....द सूत्र से एक्सक्लूसिव बातचीत में विभा ने भोपाल की नवनिर्वाचित महापौर मालती राय को सलाह दी है कि...वे जनता को करों के बोझ से राहत दें और पानी की समस्या को दूर करें....कांग्रेस की उम्मीदवार विभा पटेल को बीजेपी की मालती राय ने 98 हजार 847 से वोटों से हराया...
#MadhyaPradeshNews #BhopalNews #BhopalMayoralElections #CivicBodyElections #BJP #Congress #MaltiRai @Vibha Patel