पाकिस्तान (Pakistan) की मुट्ठी में बलूचिस्तान (Balochistan) ठीक उसी तरह है, जैसे किसी बंद मुट्ठी में गर्म रेत होती है। अगर मुट्ठी खोली तो रेत गिर जाती है और मुट्ठी को भींच लिया तो रेत सरककर फिर भी नीचे ही गिर जाती है। कुछ इसी तरह के हालात बलूचिस्तान के भी हैं। बलूचिस्तान की निर्वासित सरकार की प्रधानमंत्री डॉ नायला कादरी बलोच (Nayla Qadri Baloch, Prime Minister of Balochistan's government in exile) जब भारत (India) पहुंचीं तो उन्होंने वहां की कुछ ऐसी ही दास्तान सुनाई। उन्होंने बताया कि किस तरह से बलूचिस्तान गृह युद्ध (Balochistan Civil War) की आग में जल रहा है। वहां पर लोग आज़ादी (freedom) पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस संघर्ष में ना सिर्फ बड़े बल्कि महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं। भारत पहुंचने पर उन्होंनें भारत से मदद की गुहार लगाई है।
#BalochistanPM #NaelaQuadriBaloch #Pakistan
Balochistan, naela quadri baloch, cpec, naela quadri baloch on pakistan, naela quadri baloch on cpec, who is naela quadri baloch, balochistan wants to join india, Balochistan pm, naela quadri baloch news, balochistan independence, baloch activist, pakistan army, balochistan news, India, National news, china pakistan economic corridor, नायला कादरी बलोच न्यूज, बलूचिस्तान, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़