DELHI: भारत ने वेस्टइंडीज में जीती वनडे सीरीज, जीत के बाद खिलाड़ियों ने मनाया जश्न

The Sootr 2022-07-25

Views 6

DELHI. वेस्टइंडीज (West Indies) में वनडे सीरीज (ODI Series) अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया (India) ने जोरदार जश्न (Celebrations) मनाया...इसका एक वीडियो कप्तान शिखर धवन (Captain Shikhar Dhawan) ने पोस्ट किया है...इसमें खिलाड़ी खुशी से चिल्लाते दिख रहे हैं...इस पोस्ट (Post) में धवन ने लिखा- टैलेंट ने गेम जीता, पर टीम वर्क और इंटेलीजेंसी ने चैंपियनशिप (Championship) जीत ली... लाजवाब जीत की बधाई टीम इंडिया...शिखर धवन के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है...इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने किसी एक टीम को लगातार सबसे ज्यादा सीरीज में हराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS