आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा...इसके लिए 11 से 17 अगस्त तक तिरंगा अभियान चलाया जाना है...हर घर में तिरंगा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है...स्वसहायता समूहों के माध्यम से करीब2 सौ मुस्लिम महिलाएं इस काम को कर रही हैं...कपड़े की कटिंग से लेकर सिलाई तक मुस्लिम महिलाएं कर रही हैं.
#independanceday #harghartiranga #hindinews