कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर पलटवार किया है. पवन खेड़ा ने एक ट्वीट कर पूछा है कि कौन सी स्मृति ईरानी झूठ बोल रही हैं? वो स्मृति ईरानी जिन्होंने 14 अप्रैल 2022 को अपनी बेटी के रेस्टोरेंट की तारीफ की थी या वो स्मृति ईरानी जो आज कह रहीं हैं कि उनकी बेटी का कोई रेस्टोरेंट है ही नहीं?
#PawanKhera #SmritiIrani #Congress #BJP #JoeshIrani #SillySonsAndBar #Goa #Maharashtra #HWNews