DEHLI: जनसंख्या नियंत्रण पर प्राइवेट मेंबर्स बिल को लेकर ट्रोल हुए रवि किशन, लोगों ने लिए जमकर मजे

The Sootr 2022-07-23

Views 7

DEHLI. बीजेपी सांसद(BJP MP) और प्रसिद्ध अभिनेता रवि किशन(Ravi Kishan) जनसंख्या नियंत्रण (population control) को लेकर सोशल मीडिया(social media) पर जमकर ट्रोल हो रहें हैं...लोग अपने अपने अंदाज में रवि किशन(Ravi Kishan) के मजे ले रहें हैं...दरअसल रविकिशन(Ravi Kishan) ने बयान दिया था कि...वे जल्द ही लोकसभा में जनसंख्या नियंत्रण(population control) पर प्राइवेट मेंबर्स बिल पेश करेंगे...ये बयान सामने आने के बाद से ही बीजेपी सांसद को ट्विटर पर ट्रोल हो रहें हैं...दरअसल रवि किशन तीन बेटियों और एक बेटे के पिता हैं...इसी के चलते बीजेपी सांसद रवि किशन को सोशल मीडिया पर ये कहकर ट्रोल किया जाने लगा कि 4 बच्चों के बाप कर रहे जनसंख्या नियंत्रण की बात....एक यूजर ने लिखा कि आप 4 बच्चों के बाप हैं फिर भी जनसंख्या नियंत्रण कांनून पर व्याख्यान कर रहे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा कि अगर इसे पास कर दिया गया तो रवि किशन को 4 बच्चों में से 2 बच्चे चुनने पड़ेंगे...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS