BAHRAICH: पानी की लहरों में फंसा TIGER, 5 घंटे तक चला रेस्क्यू

The Sootr 2022-07-23

Views 3

bahraich. उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के बहराइच(Bahraich) में गेरुआ नदी(Gerua River) में टाइगर(Tiger) गिर गया...नदी(River) में पानी(water) का तेज बहाव होने के चलते टाइगर(Tiger) को बाहर निकलने में काफी परेशानियों का सामने करना पड़ा...इस दौरान वहां पर घूमने आए पर्यटकों(Tourist) की नजर टाइगर(Tiger) पर पड़ी...इसके बाद पर्यटकों(Tourist) ने इसकी जानकारी वन विभाग (ForestDepartment) को दी...इसके बाद वन विभाग (ForestDepartment) की टीम ने मौके पर पहुंचकर टाइगर(Tiger) का रेस्क्यू किया...करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद टाइगर को बचा लिया गया...इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है...आपको बता दें कि...गेरुआ नदी के किनारे पर कतर्निया जंगल है... यह जंगल 551 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है...इसमें अभी 30 टाइगर रहते हैं...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS