#Punjab #Balluana #Flood
कुछ दिनों से हुई भारी बारिश के कारण जहां Balluana के अधिकतर गांव बाढ़ की चपेट में आ रहे हैं। वहीं इस क्षेत्र के गांवों और खेतों से बरसाती पानी की निकासी करने वाला अबुल खुराना ड्रेन इन दिनों उफान पर चल रहा है। जिससे आसपास के खेतों में खड़ी फसल खराब होने लगी है। परे क्षेत्र में बाढ़ का यह मंजर दिनों-दिन बेकाबू होता जा रहा है। वहीं 2 दिनों तक हुई बरसात के बाद मुक्तसर और फाजिल्का जिले में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है।