सीमा सड़क संगठन ने किन्नौर में नेशनल हाईवे-5 को 25 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बहाल कर दिया है। सड़क मार्ग बहाल होते ही किसानों, बागवानों और पर्यटकों ने राहत की सांस ली है। बादल फटने के कारण हाईवे बंद हो गया था जिस कारण पूह-काजा का संपर्क टूट गया था। काजा और स्पीति के लिए सपंर्क मार्ग बंद होने से लोग जान जोखिम में डाल कर पैदल सफर करने के लिए मजबूर थे।