भारतीय रुपए (Indian Rupee) में जारी गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है.. इस वक्त 1 डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसलकर 80 के करीब पहुंच गया है.. रुपए के कमजोर होने से कौन से संकट खड़े हो सकते हैं...और आजादी से अब तक रुपया कितनी बार टूटा है...देखिए हमारी स्पेशल रिपोर्ट में.