उप राष्ट्रपति चुनाव (Vice President Election)को लेकर एक खबर सामने आई है अब तक राष्ट्रपति चुनाव (President Election)की चर्चाएं जोरों-शोरों पर थी वहीं अब चर्चा होने लगी है उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर जिसमें आज यूपीए (UPA)की ओर से मार्गरेट अल्वा(Margaret Alva) ने आज नामांकन(Nomination) किया है आज नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है जिसके लिए विपक्ष दलों (Opposition Parties) ने एकसाथ मिलकर संयुक्त रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा का नाम आगे बढ़ाया है और आज इन्होंने अपना नामांकन दाखिल (Filing Nomination)किया है इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi)एनसीपी के प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar)मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram yechury) राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge)कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश(jairam ramesh),शिवसेना नेता संजय राउत(Shivsena leader Sanjay Raut) और कई अन्य विपक्षी नेताओं की मोजूदगी रही अगर बात करें एनडीए की तो एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने पहले भी नामांकन दाखिल कर दिया है
#VicePresidentElection #MargaretAlva #JagdeepDhankhad
VicePresidentElection,Opposition Vice President candidate,Margaret Alva,Jagdeep dhankhad,Margaret Alva files nomination Opposition Vice President,rahul gandhi,vice president, next vice president of india, who is next vp of india, NCP Chief Sharad Pawar, margaret alva Filing Nomination,Opposition Parties,jvp election, pm modi, rajnath singh,jp nadda,amit shah,oneindia hindi, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़