मशहूर गज़ल गायक भूपेंद्र सिंह का निधन, 82 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

NN Bollywood 2022-07-18

Views 1.4K

Singer Bhupendra Sing Passes Away: मुंबई से मशहूर गज़ल गायक भूपेंद्र सिंह के निधन की बड़ी खबर मिल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भूपेंद्र सिंह का निधन हो गया है. अपनी गायकी से लाखों दिलों पर राज करने वाले भूपेंद्र सिंह का मुंबई स्थित अस्पताल में निधन हो गया है. मशहूर गायक को साल 1978 में  ‘वो जो शहर था’ से प्रसिद्धि मिली थी. बता दें गजल गायक का जन्म 6 फरवरी, 1940 को हुआ था. वे  पंजाब के अमृतशहर में जन्मे थे. मी़डिया रिपोर्ट्स की मानें तो गायक लंबे समय से यूरिनरी डिजीज ( Urinary Dieses) से पीड़ित चल रहे थे.
#singerbhupindersingh #bhupindersinghpassesaway #bhupindersinghdied

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS