Users have constantly kept an eye on the relationship and social media account of both. On Saturday, many users had noticed that Lalit Modi has tagged girlfriend Sushmita Sen's parody account in his tweet. The users had so much to see that they started having fun with Lalit Modi. Now Lalit has responded to the trolls through a long post on Instagram.
यूजर्स ने लगातार दोनों के रिश्ते और सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर जमाई हुई है. शनिवार को कई यूजर्स ने इस बात को नोटिस किया था कि ललित मोदी ने अपने ट्वीट में गर्लफ्रेंड सुष्मिता सेन के पैरोडी अकाउंट को टैग किया हुआ है. यूजर्स का इतना देखना था कि उन्होंने ललित मोदी से मजे लेने शुरू कर दिए. अब ललित ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट के जरिए ट्रोल्स को जवाब दिया है.
#lalitmodipost #sushmitasen #lalitmodinews