Bollywood actress Katrina Kaif celebrated her 39th birthday on July 16. On this special occasion, their loved ones from all over the world are congratulating the actor. This birthday is very special for Katrina because this year she is celebrating her special day with her love Vicky Kaushal. Katrina celebrated her special day in Maldives with her husband Vicky Kaushal and family and friends.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने 16 जुलाई को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर देश-दुनिया से उनके चाहने वाले एक्टर को बधाई दे रहे हैं। कैटरीना के लिए उनका ये बर्थडे बेहद खास है क्योंकि इस साल वह अपना ये खास दिन अपने प्यार विक्की कौशल के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं। कैटरीना ने अपने इस स्पेशल डे को पति विक्की कौशल और फैमिली व फ्रेंड्स के साथ मालदीव में सेलिब्रेट किया।
#katrinakaif #vickykat #vickykaushal