Actress Sushmita Sen is dating former IPL commissioner Lalit Modi these days. After this news went viral on social media, people were quite surprised and they could not believe that the actress is dating 10 years elder Lalit. Even her family was not aware that Sushmita is in a relationship with Lalit. However, later after seeing the post of Lalit Modi and the actress, everyone was convinced.
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों पूर्व IPL कमिश्नर ललित मोदी को डेट कर रही हैं। यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग काफी चकित रह गए और उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि एक्ट्रेस 10 साल बड़े ललित को डेट कर रही हैं। यहां तक कि उनके परिवार को भी खबर नहीं थी कि सुष्मिता ललित संग रिलेशन में है। हालांकि, बाद में ललित मोदी और एक्ट्रेस के पोस्ट को देखने के बाद सबको यकीन हो गया। इसी बीच अब सुष्मिता सेन के पिता शुबीर सेन ने मोदी संग अपनी बेटी के रिलेशन पर रिएक्ट किया है और कहा उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता है।
#Sushmitalalitfatherreaction