आखिर कैसे 10 घंटे की बिजली कटौती ने श्रीलंका की पूरी राजनीति ही बदल दी, कैसे महज 6 लड़के राजपक्षे परिवार की पूरी राजनीति पर भारी पड़ गए और कैसे श्रीलंका के एक छोटे से शहर कोहुवाला से निकली विरोध की चिंगारी ने श्रीलंका की जनता को सड़कों पर उतरने पर मजबूर कर दिया और अब श्रीलंका का क्या होगा, देखिए इस वीडियो में.