रुपये में गिरावट का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को करेंसी मार्केट में एक डॉलर के मुकाबले रुपया 79.96 के लेवल तक जा गिरा है. एक डॉलर के मुकाबले रुपये का ये स्तर अब तक का ऐतिहासिक निचला स्तर है. रुपया 80 के लेवल को छूने के कगार पर है तो कांग्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला बोलने का मौका मिल गया है. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने प्रेस कॉंफ्रेंस के दौरान 2014 से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए नरेंद्र मोदी के पुराने वीडियो बाइट्स दिखाये. इन वीडियो में नरेंद्र मोदी रुपये में गिरावट के चलते यूपीए सरकार पर हमला बोलते नजर आ रहे हैं.