प्यार करने की कोई उम्र सीमा नहीं होती. प्यार किसी से भी किसी भी उम्र में हो सकता है. यह एक बार फिर ललित मोदी (Lalit Modi) और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने साबित कर दिखाया है. सुष्मिता के साथ एक के बाद एक कई रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर पूर्व आईपीएल चैयरमैन ललित मोदी ने सभी को चौंका दिया. फिर क्या..हर ओर तस्वीरें वायरल होने लगीं और सुष्मिता और ललित का रिलेशनशिप चर्चा का विषय बन गया. मगर इसके साथ ही रोहमन शॉल (Rohman Shawl) भी लोगों को याद आ गए, जिनके साथ कुछ ही महीने पहले सुष्मिता का ब्रेकअप हुआ था.
There is no age limit for love. Love can happen to anyone at any age. This has once again been proved by Lalit Modi and Sushmita Sen. Former IPL chairman Lalit Modi surprised everyone by sharing one after the other romantic pictures with Sushmita on social media. Then what... the pictures started going viral everywhere and the relationship between Sushmita and Lalit became a topic of discussion. But with this people also remembered Rohman Shawl, with whom Sushmita had a breakup a few months ago.
#Rohmansushmitasen