Chhindwara News : मध्य प्रदेश में बारिश से कोहराम मचा हुआ है. चारों तरफ पानी ही पानी है. ऐसे में छिंदवाडा़ में गहरा नाला उफान पर है. लोग गाड़ी लेकर क्रॉसिंग का इंतजार कर रहे हैं. पर पानी देख कर किसी की हिम्मत नहीं हो रही है.
#ChhindwaraNews #Chhindwara #mprains