बिहार: ‘हाथी मेरे साथी’ हाथी ने 3 KM तक तैरकर बचाई अपनी और महावत की जान

Views 3

पटना, 13 जुलाई 2022। आज के दौर में नफ़रत इस क़दर बढ़ चुकी है कि इंसान ही इंसान का दुश्मन बन बैठा है। इसी बीच हाथी का तैरकर महावत को बचाने वाला वीडियो लोगों को मोहब्बत का एक पैग़ाम दे रहा है। वीडियो के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक रुस्तमपुर घाट (राघोपुर गंगा नदी) से जेठूई घाट (पटना) जाने के लिए एक महावत ने हाथी को गंगा नदी में उतारा, जैसे ही हाथी गंगा नदी में उतरा की नदी का धारा तेज़ हो गई। इसके बाद हाथी पर सवार महावत और हाथी की दोस्ती का नज़ारा देखने को मिला। विशालकाय गजराज ने 3 किलोमीटर तक पानी में तैरकर अपनी और महावत की जान बचाई।

Share This Video


Download

  
Report form