महाराष्ट्र (Maharashtra) में आसमानी आफत कहर बनकर टूटी है. बारिश के आगे हर कोई बेबस और लाचार नजर आ रहा है. महाराष्ट्र में बाढ़ की वजह से अब तक 84 लोगों की मौत हो गई है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. नासिक (Nasik) और नागपुर (Nagpur) में सबसे ज्यादा बर्बादी और तबाही देखने को मिल रही है. नदियां उफान पर हैं. नदी किनारे बन घर और मंदिर सबकुछ डूब गए हैं तो वहीं नागपुर में सैलाब में एक कार डूब गई.