BHOPAL: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सरकारी बंगले में पानी की तेज धार, देखें वीडियो

The Sootr 2022-07-13

Views 1

BHOPAL. यह पानी की धार किसी आम आदमी के घर में घुसने की गुस्ताखी नहीं कर रहा है...यह सरकारी बंगला (Government Bungalow) है केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) का... इससे एक बात तो साफ हुई है कि नगर निगम (Municipal Corporation) की लापरवाही (Negligence) आम हो या खास सब जगह बराबरी से देखने को मिल रही है...दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया के नए बंगले में भी बारिश (Rain) का पानी घुस गया... बंगला पहाड़ी (Hill) के करीब बने होने की वजह से बारिश का पानी पहाड़ी से उतरते हुए तेज बहाव के साथ नीचे की तरफ आ रहा है....भारी बारिश के बाद बंगले के सभी कमरों में पानी भरा गया...बंगले में मौजूद कर्मचारी (Employees) रात भर पानी को निकालने की मशक्कत करते रहे...पानी की वजह से बंगले में रखा सामान भी खराब हो गया....

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS