भारत मौसम विज्ञान विभाग के ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किए जाने के बाद मंगलवार को सुबह मुंबई और उसके उपनगरों में तेज हवाएं चलने के साथ ही भीषण बारिश हुई. नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हालांकि अधिकारियों के मुताबिक शहर में कहीं भी भारी जलजमाव की कोई खबर नहीं है.
#MumbaiRain #BMC #plasticwaste #UddhavThakcarey #MumbaiFlood #OrangeAlrt #Mumbai #HWNews