केरल (Kerala) के कन्नूर (Kannur) में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के दफ्तर बम से हमला करने की घटना सामने आई है. इस वारदात के बाद आरएसएस के दफ्तर के बाहर भारी पुलिस बल (Police Force) की तैनाती की कर दी गई है. हमले की सूचना मिलते ही पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. इस हमले को लेकर बीजेपी (BJP) ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाया है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि यह हमला तब हुआ जबकि आरएसएस दफ्तर पुलिस स्टेशन से बेहद नजदीक है. लेकिन अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर हमला किसने किया और इसके पीछे क्या मकसद था ?