AltNews के सह-संस्थापक #MohammedZubair को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत. अदालत ने उनकी अंतरिम जमानत अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दी है. जुबैर की याचिका पर अब अगली सुनवाई 7 सितंबर को होगी. साथ ही कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को 4 हफ्तों में अपना जवाब देने का आदेश दिया है.
#AltNews #MohammedZubair #SupremeCourt #Delhi #UttarPradesh #HWNews