Maharashtra Political Update: मराठा राजनीति (Maratha Politics) में इन दिनों चर्चा है कि शिवसेना प्रमुख (Shiv Sena Chief) पद पर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की जगह एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) आसीन हो सकते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो क्या सत्ता के साथ साथ पार्टी पर भी एकनाथ शिंदे का कब्जा हो सकता है, महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) में शिवसेना के 41 विधायक (Shiv Sena MLA) शिंदे के साथ हैं और बताया जा रहा है कि 12 से 16 सांसद (Member of Parliament) भी शिंदे के झंडे तले आ चुके हैं। तो वहीं ठाणे (Thane), कल्याण-डोंबीवली (Kalyan-Dombivali) और नवी मुंबई (Navi Mumbai) नगर निगमों के भी ज्यादातर शिवसेना पार्षद शिंदे के साथ खड़े हैं। ऐसे में शिवसेना के शिंदे सेना बनने के कितने आसार हो सकते हैं, यही बता रही है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...