आलिया भट्ट को नशे की हालत में लेने पहुंचे रणबीर कपूर ! फैंस ने लिया निशाने पर

NN Bollywood 2022-07-12

Views 249

बॉलीवुड की शानदार जोड़ी रणबीर कपूर (Ranbir kapoor)और आलिया भट्ट  (Alia Bhatt)इन दिनों पेरेंट्स बनने की वजह से खूब चर्चा बटोर रहे हैं. इनका प्यार जग जाहिर है. आलिया हाल ही में लंदन से अपना प्रोजेक्ट कंप्लीट कर मुबंई लौटी हैं. एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर लेने उनके हमसफर रणबीर पहुंचे थे, जिनको देखने के बाद आलिया खुशी से चिल्ला पड़ी और गाड़ी में बैठते हुए उनको गले लगाकर प्यार जताया. वहीं एक्टर गाड़ी से बाहर नहीं उतरे, लेकिन वो पैपराजी की नजरों से नहीं बच पाए फोटोग्राफरों ने गाड़ी के अंदर की ही उनकी तस्वीर ले ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, तस्वीरों को देखने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनको (Ranbir kapoor)ट्रोल करने लगे हैं. 
 
#Ranbirkapoor #RanbirKapoorGetstrolled #Ranbirkapoordrunk

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS