औरंगाबाद नाम बदले जाने पर भड़के AIMIM सांसद, बोले - लोगों के पैसों का गलत इस्तेमाल हो रहा है

Jansatta 2022-07-12

Views 12

राज्य के तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे ने अपनी नैय्या डूबती देखी तो जाते-जाते औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर करने का प्रस्ताव पारित किया था। यह निर्णय औरंगाबाद वासियों पर जबरन थोपने का खेल खेला जा रहा है। औरंगाबाद की जनता को नामांकरण से कोई दिलचस्पी नहीं है। जिस तरह एक क्षेत्र में अगर शराब और बीयर शॉप खोलने के लिए परिसर की जनता का मतदान लेने का प्रावधान है, उसी तरह औरंगाबाद की जनता का नामांतरण को लेकर मत जानने के लिए मतदान लेने की मांग जिले के एमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने आयोजित प्रेस वार्ता में की।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS