गुजरात में नवसारी में नदी खतरे के निशान को पार कर गई है...नवसारी नदी खतरे के निशान से 5 फीट ऊपर बह रही है...जिसकी वजह से रिहायशी इलाके में पानी घुस गया है....मिथिला इलाका पानी में डूब गया है...जबकि शांता रोड इलाके में सड़क पर पांच फीट पानी भर गया है...4 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाया गया है..