नए संसद भवन में अशोक स्तंभ का PM Modi ने किया अनावरण | New Parliament House Update | Punchnama

Abp Live 2022-07-11

Views 98

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 11 जुलाई, 2022 को नए संसद भवन के शीर्ष पर राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण किया. राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तम्भ 9500 किलोग्राम के कुल वजन के साथ कांस्य से बना है और इसकी ऊंचाई 6.5 मीटर है, इसे न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग के सेंट्रल फ़ोयर के शीर्ष पर कास्ट किया गया है, प्रतीक के समर्थन के लिए लगभग 6500 किलोग्राम वजन वाले स्टील की प्लेट फ़ॉर्म का निर्माण किया गया है. पीएम मोदी नई संसद के काम में लगे श्रमजीवी से बातचीत भी की. देखिए abp news के खास शो Punchnama में. 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS