Aaditya Thackeray: आदित्य ठाकरे की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मुंबई पुलिस से शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। आयोग ने कहा कि उसे एक शिकायत मिली है जिसमें आरोप लगाया गया है कि आदित्य ठाकरे ने आरे जंगल को बचाने के लिए अपनी पार्टी के अभियान में कथिततौर पर बच्चों का इस्तेमाल किया।