आपने अब तक नेताओं को वोट के लिए पैसे बांटते जरूर सुना होगा...लेकिन इस वीडियो में नेताजी मतदाताओं से पैसे वसूल करते फिर रहें हैं...मामला नीमच का है...जहां पर ग्राम पंचायत देवरान में हारे हुए सरपंच पद के प्रत्याशी राजू दायमा वोटरों से चुनाव के दौरान दिए पैसों की उगाही कर रहा है...वीडियो में वो मतदाताओं को किया तरह से धमका रहा है... कहा जा रहा है कि..एक घंटे में ही प्रत्याशी ने चार लाख रुपए की उगाही कर ली...वीडियो के वायरल होते ही हड़कंप मच गया...पुलिस ने राजू दायमा के खिलाफ मारपीट और धमकाने का मामला दर्ज किया है... साथ ही वायरल वीडियो की भी जांच शुरू की है...वहीं विधि विशेषज्ञ इस घटना को लेकर निर्वाचन आयोग और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठा रहें हैं...