Actress Payal Rohatgi tied the knot with her 12-year-old boyfriend Sangram Singh on July 9. After marriage, the couple is getting a lot of congratulations for starting a new life. Both are very happy to start a new chapter of life with each other and are enjoying beautiful moments with each other. Recently, this newlywed couple came to visit Panchmeshwar Mahadev temple and got a tremendous photoshoot done in the Taj Mahal, whose pictures are becoming very viral on the internet.
एक्ट्रेस पायल रोहतगी 9 जुलाई को अपने 12 साल के प्रेमी संग्राम सिंह संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। शादी के बाद कपल को न्यू लाइफ की शुरुआत के लिए खूब बधाइयां मिल रही हैं। दोनों एक दूसरे के साथ जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत कर काफी खुश हैं और एक-दूसरे संग खूबसूरत पल एंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में ये न्यूलीवेड जोड़ा पंचमेश्वर महादेव मंदिर दर्शन करने पहुंचा और ताजमहल में जबरदस्त फोटोशूट करवाया, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
#payalrohatgi #payalsangram #payalsangramwedding