कांग्रेस को गोवा में बड़ा झटका लगा है। माइकल लोबो सहित उसके पांच विधायक लापता हैं। कयास हैं कि ये विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इस घटनाक्रम के बीच कांग्रेस ने माइकल लोबो को गोवा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (एलओपी) के पद से हटा दिया।
#goacongress #michaellobo #soniagandhi #mukulvasnik #amarujala