देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज 71वां जन्मदिन है... 10 जुलाई 1951 को वाराणसी के भाभोरा गांव यानी वर्तमान में चंदौली जिले के एक साधारण किसान के घर में पैदा हुए.... इन दिनों राजनाथ राजनीति की उस ऊंचाई पर हैं... जहां पहुंचना सबके बस की बात नहीं... राजनाथ सिंह मात्र 13 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS से जुड़े और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर केंद्र की राजनीति तक पहुंचे और आज देश के रक्षा मंत्री है... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट राजनाथ सिंह के सियासी सफर के बारे में.....