Amarnath Cloudburst: कश्मीर हो या उत्तराखंड शायद ही कोई साल बीतता होगा जब इन दो राज्यों में बादल ना फटते हों....सैकड़ों लोग इस तबाही का शिकार ना होते हों.... 8 जुलाई को अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा.... जिसमें 16 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.... भारी सैलाब में कई श्रद्धालु बह गए.. हमारी स्पेशल रिपोर्ट में देखिए बादल क्यों फटते हैं, और देश में कब कब बादल फटने की घटनाओं ने तबाही मचाई है.