#Twitter #ElonMusk #SpamAccounts #SpamMetric
अरबपति टेस्ला प्रमुख एलन मस्क की टीम ने ट्विटर को एक पत्र भेजा है। जिसमें बताया गया है कि एलन मस्क ट्विटर इंक का अधिग्रहण करने और इसे निजी लेने के अपने 44 बिलियन डॉलर के समझौते को समाप्त कर रहे हैं। वहीं इस पत्र में खरीद समझौते के कई उल्लंघनों का हवाला दिया है।