सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) जिनके तेवर ऐसे की नेटवेस्ट सीरीज का फाइनल जीतकर लॉर्ड्स में जर्सी लहरी दी थी... और सादगी ऐसी कि नाम कमाने के बाद भी अपनी दोस्त से कोर्ट मैरिज करने के लिए अकेले ही पहुंच गए थे.... सौरभ गांगुली के वो रिकॉर्ड भी दिखाएंगे जिनकी दम पर दुनिया उनको दादा का खिताब देती है | और वो किस्सा भी जब उन्होंने एक ही लड़की से दो बार शादी की..,