BSP moved on from Brahmin Voters?: यूपी विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) की नीतियों में बदलाव आता दिखाई दे रहा है। ब्राह्मण-दलित (Brahmin-Dalit) गठजोड़ के सहारे सर्वजन हिताय का दांव काम नहीं आने के बाद बीएसपी (BSP) दलित-मुस्लिम (Dalit-Muslim) गठजोड़ के पुराने फार्मूले पर लौटती नजर आ रही है। सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) समेत कई ब्राह्मण नेताओं (Brahmin Leader) से अहम जिम्मेदारियां लेकर मुसलमान और दलित नेताओं को दिया जाना, इस बात का संकेत माना जा रहा है।