बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मां बनने की फीलिंग्स को एंजॉय कर रही हैं. इस साल की शुरुआत में उन्होंने सरोगेसी के जरिए एक बेटी का स्वागत किया था, जिसका नाम उन्होंने मालती मैरी चोपड़ा जोनस रखा है. प्रियंका यूं तो अपनी बेटी की तस्वीरें कम शेयर करती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी लाडवी की एक फोटो शेयर की है, जो वायरल हो गई है.
Priyanka Chopra, who has made her mark from Bollywood to Hollywood, is enjoying the feelings of becoming a mother these days. Earlier this year, he welcomed a daughter through surrogacy, whom he named Malti Marie Chopra Jonas. Although Priyanka rarely shares pictures of her daughter, but recently she has shared a photo of her Ladvi, which has become viral.
#PriyankaChopra #PriyankaChopra