#Panipat #FiveMonthOldChild #Kidnapped
Panipat के Krishanpura में Five Month Old Child का Kidnapped कर लिया गया है। अपहरण करने का आरोप सौतेले दादा पर लगा है। आरोपी बच्चे को ले जाता हुआ क्षेत्र के एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। आरोपी को किसी तरह बेटे ने पकड़ा, लेकिन उसके पास बच्चा नहीं था। पूछताछ में आरोपी ने बच्चे को जींद में किसी को दे आने की बात कही है।