#Panipat #Accident #NohraVillage
Panipat में हुए बड़े Road Accidentमें दो परिवारों के 'चिराग' बुझ गए। Nohra Village के मोड़ के पास Bike Rider Three cousins were hit from the front by a speeding tractor trolley । हादसे में दो नाबालिग चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरा बाल-बाल बचा। हादसे की सूचना तीसरे भाई ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को सिविल अस्पताल भिजवाया। वहां पंचनामा भरवा शव मोर्चरी में रखवा दिए हैं।