उदयपुर (Udaipur) में टेलर कन्हैया लाल की हत्या (Kanhaiya Lal Murder Case) में एक नया सीसीटीवी सामने आया है. जो 4 बजकर 11 मिनट पर अजमेर हाईवे (Ajmer Highway) के एक पेट्रोल पंप का है. दरअसल जांच में सामने आया है कि कन्हैया लाल की हत्या करने के बाद मोहम्मद गौस और रियाज जब फरार हुए तो पहले उन्होंने SK इंजीनियरिंग वर्कशॉप में वीडियो बनाया और उसको वायरल किया इसके बाद वो अजमेर हाइवे पर अमजद नाम के एक शख्स के पास पहुंचे, उसकी वेल्डिंग की दुकान है दोनों ने दुकान के अंदर कपड़े बदले. जब वह कपड़े बदल रहे थे तब एक शख्स उनकी बाइक लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंचा और वहां पर 600 रुपये का पेट्रोल डलवाया. उस शख्स की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं. एबीपी न्यूज़ आपको वो एक्सक्लूसिव तस्वीरें दिखा रहा है. उस शख्स ने हेलमेट लगाया हुआ है और यह सीसीटीवी शाम 4:11 का है. एनआईए की टीम भी अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए इस पेट्रोल पंप पर पहुंची थी और सीसीटीवी फुटेज की जांच की थी. देखिए abp news के खास शो Bharat Ki Baat में.