अग्निपथ योजना के शुरूआती विरोध और बवाल के बाद अब देश के युवाओं में अग्निवीर बनने की जमकर होड़ मची है. वायुसेना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन यानि पंजीकरण के लिए रिकॉर्ड साढ़े सात लाख (7.50 लाख) आवदेन आए हैं. ये अभी तक वायुसेना के किसी भी रिक्रूटमेंट के लिए सबसे ज्यादा आवदेन हैं. इससे पहले का रिकॉर्ड 6.30 लाख था. खास बात ये है कि इस साल वायु-अग्निवीर के लिए सिर्फ पुरूष-अभ्यर्थियों ने ही आवदेन किया है. महिलाएं इस साल अग्निवीर बनने के लिए आवेदन नहीं कर सकती हैं. देखिए नीरज राजपूत की ये खास रिपोर्ट.