| Vamana Temple | Khajuraho | खजुराहो मंदिर की अतुल्य मूर्तियां! हिंदू मंदिरों के दबाए गए रहस्य!
वामन मंदिर का इतिहास:--
ब्रह्मा मंदिर के लगभग 200 मीटर उत्तर पूरब की ओर स्थित यह मंदिर निरंधार शैली का एक और महत्वपूर्ण मंदिर है। इस मंदिर का प्रवेश द्वार या अर्थ मंडप टूटा हुआ है। महा मंडप एवं गर्भ ग्रह अच्छी स्थिति में है। इस मंदिर में मिथुन की प्रतिमाएं नहीं है। दो-चार ही आलिंगन के दृश्य मौजूद हैं। पश्चिम की ओर के आले में भगवान शिव के विवाह का सुंदर अंकन किया हुआ है। शिव एवं पार्वती को अग्नि के फेरे लेते हुए दिखलाया गया है। मंदिर के गर्भ गृह में भगवान विष्णु की वामन रूप में अद्भुत प्रतिमा है। मंदिर के निर्मित किए जाने का समय 1050-1074 ईसवी के लगभग माना जाता है।
You can join us other social media
INSTAGRAMhttps://www.instagram.com/gyanvikvlogs/
FB Page Link https://www.facebook.com/Gyanvikvlogs/
#वामनमंदिर #vamanaTemple #khajurahotemple #AncientTemple #खजुराहो_के_प्राचीन_मंदिर